बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मिसेज इंडिया अर्थ के फाइनल में पहुचंकर मुंगेरी की बेटी ईमा रोहिणी ने किया राज्य का नाम रौशन

216

पटना Live डेस्क. मुंगेर की बेटी ईमा रोहिणी ने पूरे राज्य का नाम रौशन किया है…ईमा मिसेज इंडिया अर्थ के फाइनल में पहुंची हैं..इस प्रतियोगिता में ईमा बिहार की प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र कंटेस्टेंट हैं…जो आगामी 6 अक्टूबर को दिल्ली में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी…पेशे से बैंक कर्मचारी ईमा ने यह मुकाम पाने के लिए नौकरी तक छोड़ दी…और आज वो कड़ी मेहनत के दम पर यहां तक पहुंची हैं…योग नगरी के नाम से मशहूर मुंगेर की रहने वाली ईमा ने देश के शीर्ष 48 प्रतिभागियो को मात देकर यहां तक अपनी जगह बनायी है…सरकारी बैंक में ऑफिसर के पद पर काम करते हुए भी ईमा ने यह मुकाम पाने के लिए काफी मेहनत की..शुरु से ही मेधावी छात्रा रही ईमा ने अपनी पढ़ाई मुंगेर के नोट्रेडम एकेडमी से की शुरुआती पढ़ाई मुंगेर से करने के बाद ईमा आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गयी जहां उसने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की…इसके बाद ईमा ने आईबीएस हैदराबाद से प्रबंधन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की….साल 2008 में ईमा ने बतौर मार्केटिं मैनेजर एक बैंक में काम करना शुरु किया..लेकिन ईमा के ख्वाब तो कुछ अलग कर गुजरने का था…ईमा की शादी मुंगेर के ही रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई..आज ईमा के पिता और मुंगेर में रहने वाले लोग इस बात से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं..ईमा की मां बताती हैं कि ईमा के यहां तक पहुंचने में उसके ससुरालवालों का अहम योगदन है….जहां आज अधिकांश घर की बहुओं को काफी बंदिशों में रहकर जिंदगी गुजारनी पड़ती है वहीं ईमा को उसके ससुरालवालों और खासकर उसके पति की तरफ से भरपूर मदद मिली…ईमा वर्तमान में बेंगलुरु में रहती है और भ्रमण, लेखन, नृत्य, गायन उसके शौक हैं…ईमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान एवं खुले में शौच मुक्ति जैसे मानवीय सभ्यता के उन्नयन और पर्यावरण संरक्षण जैसे अभियानों से बेहद प्रभावित है. यही वजह है कि ईमा अपने छात्र जीवन में जहां तरुमित्र जैसे संस्थान से जुड़ कर ‘पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान’ का हिस्सा रहीं… वहीं ग्रीन पीस जैसे संगठनों को भी आर्थिक सहयोग करती रही हैं….

Comments are closed.