बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

(वीडियो)पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अकीदत के साथ अदा की गयी ईद की नमाज़, सीएम नीतीश कुमार ने गले लग दी मुबारकबाद

348

पटना Live डेस्क। शनिवार को रैपिड एक्शन फ़ोर्स के जवानो के साए में कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी पटना
के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अकीदत के साथ अदा की गयी ईद की नमाज़। इस मौके पर सीएम नीतीश भी पहुचे और गले लग दी मुबारकबाद दी। इसके अलावे जिले के फुलवारी शरीफ में ईद की नमाज अदा की गयी। ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दुसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।बच्चों में ईद का उत्साह देखते ही बन रहा था। ईद की नमाज अदा करने के लिए अहले सुबह से तैयारी में लगे थे।लोगों ने स्नान के बाद नए नये कपडे पहने व इत्र  छिडक मस्जिदों की और रवाना हो गये।ईद को लेकर लोगों में उल्लास देखते ही बन रहा था। बड़े, बूढ़े-बच्चे सभी नए-नए कपड़े पहन कर मस्जिद पहुंचे। नमाज बाद बच्चों को ईदी की भी चाहत रहती है। नमाज बाद लोग एक दुसरे के घर जाकर मीठी सेवईयां का लुत्फ़ उठाया और ईद की मुबारकबाद दी।

                       पटना के  फुलवारी शरीफ के खानकाह ए  मुजिबिया ,शाही संगी मस्जिद , नयाटोला, चौराहा, इसोपुर, हारून नगर ,सबजपूरा ,खलीलपुरा,समेत ग्रामीण इलाकों में भुसौला दानापुर ,जानीपुर ,परसा बाजार, संपतचक,बेउर,पहाडपुर पुलिस कोलोनी , पटना के  सुल्तानगंज ,राजा बाजार ,समनपूरा, शेखपुरा , हमीदपुर  कुर्जी , बांस कोठी , संगम कोलोनी,मैनपुरा ,दुजरा,लालकोठी दानापुर , सुल्तानपुर , सगुना मोड़ , लछोटी खगौल व बड़ी खगौल ,जमालुद्दीन चक ,दीघा ,आदि इलाकों के मस्जिदों एवं ईदगाहों  में ईद उल फ़ित्र की नमाज अदा करने लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इन्तेजाम किया था। विभीन्न मस्जिदों और सभी प्रमुख चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गयी थी।

Comments are closed.