बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर -(वीडियो) पटना में सड़क पर बिखरे बालू पर फिसली बाइक ट्रैक्टर ने सवार को रौंदा,हंगामा सड़क जाम

383

बृजभूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में तेज रफ़्तार का कहर जारी है। ताजा मामला पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे N.H- 30 का है। जहाँ तेज रफ़्तार से आ रही सीमेंट लदा ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारा ,जिसमे बाइक सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही बाइक सवार दो लोग घायल हो गए ,जिसे इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया  और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया। मृतक की पहचान राघोपुर दियारा क्षेत्र के जफराबाद गॉव निवासी दीना मांझी के रूप में किया है।
घटना के बाबत बताया जाता है की बाइक पर सवार हो कर तीन व्यक्ति दीदार गांव से स्टेटहाइवे N.H-30 से होकर पटना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रोड पर बिखरे बालु पर बाइक फिसल से तीनों सवार गिर गए। वही पीछे से तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने ऊपर से जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगो का कहना था की N.H-30 पर बालू बिखरा रहता है और सरकार की ओर सड़क पर सफाई नहीं की जाती है। इस कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। फिलहाल पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Comments are closed.