बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सदाकत आश्रम हंगामा मामले में अशोक चौधरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जांच कमेटी गठित

181

पटना Live डेस्क. राज्य कांग्रेस मुख्यालय  सदाकत आश्रम में सोमवार को हंगामा करने को लेकर पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी… पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि बैठक की कार्यवाही को बाधित करने को लेकर वो आलाकमान से पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुंशसा करेंगे…प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि अशोक चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ बैठक में पार्टी विरोधी नारे लगाए… और कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ अपशब्द कहे.. और साथ ही बैठक को बाधित करने की कोशिश की… इस संबंध में कांग्रेस नेता ज्योति के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है.. जो सदाकत आश्रम में आज हुई घटना की जांच करेगी… जांच टीम की अनुशंसा पर कार्रवाई की जाएगी… उधर, कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस अभी तक राजद के साथ है आगे चुनाव में क्या होगा,कह नहीं सकते…

आप बता दें कि कांग्रेस डेलीगेट्स की बैठक के दौरान बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम अखाड़ा में तब्दील हो गया… काकौब कादरी और अशोक चौघरी के समर्थकों ने एक दूसरे पर जमकर आऱोप लगाए… और दोनों गुटों के हाथापाई की भी खबरें है… अशोक चौधरी गुट ने आरोप लगाया कि आज कांग्रेस डेलीगेट्स की बैठक में असली कांग्रेसियों को दरकिनार कर दिया है.. और अपने लोगों को पार्टी में बुलाया गया है… अशोक गुट ने आरोप लगाया कि डेलीगेट्स की सूची जारी नहीं की.. और बाहरी लोगों को बैठक में हिस्सा लेने दिया गया…

 

Comments are closed.