बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

प्रदेश में नहीं है बालू संकट,जब्त बालू की नीलामी कराएगी सरकार

185

पटना Live डेस्क.  प्रदेश में बालू का कोई संकट नहीं है…विभाग की मानें तो करीब 6 करोड़ 23 लाख सीएफटी बालू उपलब्ध है….स्टॉक से हर रोज औसत 6-7 हजार ट्रक बालू निकल रहे हैं…जो करीब 9-10 लाख सीएफटी होता है…जानकारी के मुताबिक सरकार हर जिले में जब्त बालू की नीलामी कराएगी…इसकी शुरुआत पटना से होगी..पटना में 11 और छपरा में 12 सितंबर को बालू की नीलामी की जाएगी…खनन और भूतत्व विभाग के निदेशक ने मीडिया को बताया कि पटना में 37 लाख सीएफटी बालू की नीलामी होगी..उन्होंने कहा कि औरंगाबाद,रोहतास,गया,नवादा,नालंदा,बांका,भागलपुर में पर्याप्त मात्रा में बालू उपलब्ध है…इसके बावजूद संकट दिखाया जा रहा है..बालू का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी…निदेशक ने कहा कि अगस्त महीने तक करीब 2100 छापेमारियां की गईं जिसमें 23 केस दर्ज किए गए हैं और 118 लोग गिरफ्तार किए गए हैं..इस दौरान 76 लाख 43 हजार 750 सीएफटी बालू,63 हजार 300 सीएफटी स्टोन चिप्स,1 लाख 12 हजार ईँट जब्त की गई..उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से लेकर अगस्त तक बालू से करीब 220 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ..

 

Comments are closed.