बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive (वीडियो)- एसएसपी को पटना की बेटियों ने बांधी राखी तो बोले भावुक मनु महाराज मरते दम तक करूँगा अपनी बहनों की रक्षा

268

पटना Live डेस्क। सदियों से जारी परंपरा जो एक विश्वास का प्रतीक है। रक्षाबंधन पर राखी बांधने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा रही है। सबसे महत्वपूर्ण है कि आप जीवन का उत्सव मनाये। सभी भाईयों और बहनों को एक दूसरे के प्रति प्रेम और कर्तव्य का पालन और रक्षा का दायित्व लेते हुए ढेर सारी शुभकामना के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। अपने भाई की कलाई पर विश्वास और रक्षा के विश्वास का प्रतीक एक धागा बांधती है। यू तो ये महज एक धागा है पर इसके मायने नैसर्गिक है।

इसी कड़ी में आज इस पावन पर्व पर पटना की बेटियों ने एसएसपी को बांधी राखी साथ ही अपने विश्वास को और सुदृढ करते हुए श्री महाराज से पटना की बहन बेटियों की रक्षा यू ही करते रहने की अपील की।

तो बेहद भावुक एसएसपी मनु महाराज कहा मरते दम तक करूँगा अपनी बहनों की रक्षा।

Comments are closed.