बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

दरभंगा: कमला बालान का टूटा तटबंध,कई इलाकों में फैला पानी,आफत में लोगों की जान

299

पटना Live डेस्क. दरभंगा के घनश्यामपुर प्रखंड के रसियारी गांव पल के पास कमला बलान के तटबंध दो जगहों पर अचानक टूटने से इलाके में कोहराम मच गया. देर रात बांध टूटने के कारण लोग अपने सामन को घरों में छोड़ किसी तरह जान बचाई. पानी तेज़ी से गांव की ओर जा रहा है जिससे कई गांव की स्थिति काफी भयावह हो गयी है. बाढ़ के पानी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है घरों में पानी कमर भर तो स्कूलों में बाढ़ का पानी खिड़कियों तक पहुंच गया है.

सड़को पर पानी भर जाने के चलते लोग किसी तरह आ जा रहे हैं. पानी का बढ़ना लगातार जारी है ऐसे में इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए मौके पर NDRF की टीम भी मौजूद है. बाढ़ के बिगड़े हालत को देखते हुए दरभंगा के DM चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी सत्यवीर सिंह खुद NDRF की टीम के साथ बाढ़ के हालत का जायजा लिया साथ ही टूटे हुए तटबंध का भी निरिक्षण किया. मज़ेदार बात यह है की जिस जगह बांध टूटा है उसी जगह का एक दिन पहले जिलाधिकारी निरिक्षण कर आए थे अब उन्हें भी लगता है की कहीं न कहीं कुछ अधिकारियों की लापरवाही हुई जिसके कारण बांध टूट गया. डीएम के सख्त रुख को देखते यह तय माना जा रहा है की लापरवाहियों के खिलाफ गाज गिरना तय है. DM ने बाढ़ के कारण दो प्रखंड के पन्द्रह पंचायत के लगभग एक लाख पचास हज़ार लोगों को पूरी तरह प्रभावित होने की बात कही बल्कि जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण बांध टूटा उनके खिलाफ आपराधिक मुक़दमे के साथ साथ विभागीय कार्रवाई की भी बात कही.

Comments are closed.