बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नक्सल ऑपरेशन में औरंगाबाद में सीआरपीएफ, एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई को मिली ज़बरदस्त सफलता, 2500 एके 47 की गोलियों समेत ढेरो नक्सली साहित्य बरामद

224

पटना Live डेस्क।बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में सीआरपीएफ,एसटीएफ एवं जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मदनपुर थाना क्षेत्र के अन्जनवा पहाड़ से पुलिस ने भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है।

एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया की अंजनवा पहाड़ पर की गयी संयुक्त छापेमारी में 2500 से अधिक एके 47 की गोली,बम बनाने का समान,डेटोनेटर,वर्दी, पिट्ठू,नक्सली साहित्य बरामद किया गया है और इसके अतिरिक्त कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गए है।

अभी भी छापेमारी जा रही है। इस छापेमारी के दौरान नक्सली भाग निकले।एसपी ने बताया को पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि अजनवा पहाड़ पर नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है और उसी सुचना के आधार पर सीआरपीएफ,एसटीएफ एवं जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी जंगलों में आरम्भ की गयी और उक्त सामग्रियां बरामद हुई हैं। गौरतलब है कि मदनपुर पुलिस के द्वारा इन दिनों लगातार जंगली क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने की कोशिश की जा रही है और पुलिस का यह प्रयास रंग लाता भी दिखा क्योंकि ग्रामीणों के द्वारा यह प्रण लिया गया कि क्षेत्र में नक्सली के पांव नहीं जमने देंगे।

Comments are closed.