बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मोतिहारी: सीएम के निर्देशों का भी पुलिस पर नहीं है असर,अपराधी बेखौफ,नवयुवक सेना के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

180

कुबेर पाण्डेय/मोतिहारी

पटना Live डेस्क. पुलिस के तमाम दावों के बावजूद सूबे में अपराधियों के हौसलों में कोई कमी नजर नहीं आ रही है…पिछले दिनों ही राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था से नाराज सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर हर हाल में कानून व्यवस्था बनाने को लेकर सख्त निर्देश दिए थे..लेकिन सुस्त और लापरवाह पुलिस को इस बात से शायद कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है..अपराधी जहां चाहे वहां रोजना घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं..हत्या..लूट और अपहरण का खेल पूरे राज्य में जोरों पर है और पुलिस सिर्फ जांच का तर्क देकर अपना पल्ला झाड़ लेती है…ताजा मामला मोतिहारी का है जहां अपराधियों ने बिहार नवयुवक सेना के जिलाध्यक्ष जयनारायण ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी और लाश को उसके घर के पास फेंक दिया और आराम से फरार हो गए…इस घटना से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा मचाया है.. और मामले की जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस के साथ बदसलूकी की है…नाराज लोगों ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ के साथ आगजनी की है साथ ही एन एच 28 को जाम कर दिया है…लोगों का आरोप है कि अपराधियों ने जयनारायण ठाकुर की हत्या कहीं और कर दी है और लाश को यहां लाकर फेंक दिया है…मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक राजीव को सर में गोली मारी गयी है…वहीं पुलिस आक्रोशित लोगों को फिलहाल समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है…

बताया गया है कि लखौरा थानाक्षेत्र के बरवा टोला के मूल व शहर के कोल्हूअरवा निवासी राजदेव ठाकुर का पुत्र जेएन ठाकुर रविवार को अरेराज नवयुवक सेना की बैठक में शामिल होने गया था.. वहां से शाम में लौट आया.. इसी बीच उसे एक फोन आया और वह घर से निकल गया.. रात के नौ बजे के बाद जब वह घर नहीं आया तो परिजनों की चिंता बढ़ी.. और उसके सेल फोन पर संपर्क किया गया.. लेकिन, उसका फोन बंद मिला..

इस बीच सोमवार की सुबह जब लोगों ने उसके शव को देखा तो यह सूचना जंगल के आग की तरह फैली और लोगों ने जमकर हंगामा किया…

 

Comments are closed.