बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नीतीश कु्मार के दहेजबंदी आह्वान पर कांग्रेस दो फाड़,अशोक चौधरी ने किया समर्थन तो अखिलेश सिंह ने कहा नौटंकी

220

पटना Live डेस्क. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी जयंती के मौके पर राज्य में बाल विवाह और दहेज प्रथा को रोक लगाने का आह्वान किया…नीतीश कुमार के इस आह्वान के बाद राजनीति भी शुरु हो गई…लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे राज्य में शराबबंदी फेल हो गई वैसे ही दहेजबंदी भी फेल हो जाएगी…वहीं नीतीश कुमार की इस सामाजिक बुराई को खत्म करने की बात पर कांग्रेस दो फाड़ हो गई…पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस एलान का पुरजोर समर्थन किया.. वहीं पार्टी के दूसरे नेता अखिलेश सिंह और प्रेमचंद्र मिश्रा ने इसे नौटंकी और तालिबानी फैसला करार दिया है… गांधी जयंती समारोह मनाने सदाकत आश्रम पहुंचे कांग्रेसियों के इस अभियान पर अलग-अलग सुर थे….पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार के इस अभियान का सिर्फ समर्थन ही नहीं किया, बल्कि यहां तक कहा कि ऐसे कार्य करने वालों की समाज में स्वीकार्यता बढ़ती है…
 

Comments are closed.