बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कांग्रेस एमएलसी दिलीप चौधरी के तल्ख तेवर,कहा-‘केंद्रीय नेतृत्व के चलते राज्य में पार्टी का नुकसान हो रहा है’

199

पटना Live डेस्क. राज्य में कांग्रेस की मौजूदा हालत पर पार्टी विधानपार्षद दिलीप चौधरी ने केंद्रीय नेतृत्व पर निशाना साधा है…दिलीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व बिहार कांग्रेस में गलतफहमी पैदा करना चाहती है..जो भी बिखराव है उसका कारण केंद्रीय नेतृत्व है…उन्होंने शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की यह हालत केंद्रीय नेतृत्व की कमजोरी के चलते हुआ है..नेतृत्व को किसी तरह की गलतफहमी पैदा नहीं करना चाहिए..कांग्रेस की जो वर्तमान हालत है इसमें माहौल बिगाड़ कर पार्टी का नुकसान किया गया है…

नए अध्यक्ष के बारे में भी हिदायत देते हुए दिलीप चौधरी ने कहा कि किसी ऐसे नेता को अध्यक्ष बनाया जाए जो कांग्रेस को बिहार में दो कदम आगे लेकर जाए… किसी ऐसे नेता को नहीं बनाए जो दुकानदारी शुरू कर दे.. इससे दुकानदारी तो चलेगी पर कांग्रेस की स्थिति खराब होगी…

उन्होंने कहा कि अभी 2019 में लोकसभा का चुनाव है और तमाम पार्टियां अपनी तैयारी कर रही हैं..ऐसे में बिहार में कांग्रेस की स्थिति में सुधार होना चाहिए और नए सिरे से सोचना चाहिए..

 

 

 

Comments are closed.