बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह का बड़ा बयान..कहा-राजद की ‘बी’ टीम नहीं है कांग्रेस..

160

पटना Live डेस्क. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस,राजद की ‘बी’ टीम नहीं है…प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी के साथ मीडिया से बातचीत के दौरान उऩ्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में भाजपा का स्थान लेगी…एक सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि वो लालू प्रसाद को साल 2010 में छोड़ चुके हैं…और फिलहाल वो कांग्रेस में हैं..उन्होंने कहा कि वो जहां भी रहे सौ प्रतिशत ईमानदारी के साथ काम करते रहे…चुनाव में राजद के साथ गठबंधन के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी आलाकमान को करना है…

वहीं कार्यकारी अध्यक्ष कादरी ने बताया कि पार्टी की ओर से सोमवार को सदाकत आश्रम में निर्वाचित प्रतिनिधियों का एक सम्मेलन बुलाया गया है.. जो प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किए गए हैं उन्हें सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया जा चुका है.. कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, सांसद रंजीता रंजन, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार समेत बिहार के चुनाव पदाधिकारी और राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य भी शामिल रहेंगे.. हमारी कोशिश है सबको साथ लेकर चलने की..

पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी से जुड़े एक सवाल पर कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा उन्हें भी सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया गया है.. उन्होंने डॉ. चौधरी से किसी भी प्रकार के मनमुटाव से इन्‍कार किया, परन्तु कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जो नेता आरोप लगाएगा पार्टी उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी…

डॉ. चौधरी के सम्मेलन में शामिल होने से जुड़े एक सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि वे कोई गाय-बैल तो हैं नहीं कि कोई उन्हें सम्मेलन में बांधकर लाएगा… कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, सम्मेलन में आएं, उनका स्वागत है….

 

Comments are closed.