बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ताजिया विसर्जन के दौरान कई जगहों पर दो समुदायों के बीच झड़प,जमुई में बिगड़े हालात के बीच लगाया गया कर्फ्यू

208

रंजेश/जमुई

पटना Live डेस्क. राज्य में ताजिया विसर्जन को लेकर कई जिलों में तनाव की खबरें हैं…सुरक्षा के लिहाज से कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं…पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी है…साथ ही किसी भी घटना से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है… जमुई में मुहर्रम की जुलूस के दौरान दो समुदाय में हिंसक झड़प हुई.. जिसमें पुलिसवाले समेत कई लोग जख्मी हो गये.. इलाके में तनाव को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है.. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.. डीआईजी और एसपी के नेतृत्व में पुलिस के जवान इलाके में गश्त कर रहे हैं.. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं.. इसके साथ ही कई जगहों पर इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है..

इधर, मुजफ्फरपुर के बरूराज थाना क्षेत्र से भी तनावपूर्ण स्थिति की खबर है… फुलवरिया चौक के समीप रविवार के दिन ताजिया जुलूस के दौरान दो समुदाय में हिंसक झड़प हुई.. जिसमें छह से ज्यादा लोग जख्मी हो गये..घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है..

सीतामढ़ी के बाज पट्टी के मधुबन बाजार में रविवार रात दो गुटों में झड़प हुई, जिसमें दर्जनों फूस के बने घरों को उजाड़ दिया गया… दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.. वहीं, एक दर्जन लोगों के जख्मी होने की खबर है.. बेला, सुरसंड, डुमरा थाना क्षेत्र के कोकणा गांव और नानपुर से भी तनाव होने की बात सामने आ रही है..प्रभावित इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.. डीएम राजीव रौशन ने कहा कि असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है..

 

 

 

 

Comments are closed.