बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

विनाशकारी बाढ़ से क्षति का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम,जिलों में जाकर लेंगे हालात का जायजा

159

पटना Live डेस्क. राज्य में आई विनाशकारी बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने बुधवार को पटना पहुंची सात सदस्यीय केंद्रीय टीम के सामने आज संबंधित विभागों के अधिकारी अपना प्रजेंटेशन देंगे…गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव मुकेश मित्तल के नेतृत्व में टीम दो दिनों तक बिहार में रहेगी और तीन दलों में बंटकर क्षति का आकलन करेगी..राज्य सरकार की ओर से केंद्र को 7636 करोड़ के नुकसान का ज्ञापन सौंपा गया था..राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन..कृषि और पशुपालन..ग्रामीण कार्य…पथ निर्माण एवं जल संसाधन विभाग का प्रजेंटेशन होगा…आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय टीम का एक दल पूर्णिया..दूसरा दरभंगा और तीसरा मोतिहारी के आसपास के जिलों का दौरा करेगा…मौके से रवाना होने से पहले मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के आलाधिकारियों के साथ केंद्रीय टीम की बैठक होगी…इसके बाद पूर्णिया जाने वाली टीम हेलीकॉप्टर से तो बाकी दो टीमें सड़क मार्ग से जिलों के लिए प्रस्थान करेगी….

 

Comments are closed.