बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रेलवे टेंडर घोटाला मामले में बढ़ी लालू प्रसाद की मुश्किलें,CBI ने जारी किया नोटिस,पूछताछ के लिए बुलाया दिल्ली

157

पटना Live डेस्क. रेलवे टेंडर घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिजनों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं… सीबीआइ ने अब रेलवे होटल के टेंडर घोटाला मामले में लालू और तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है.. सीबीआइ ने समन भेजकर लालू और तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है…

रेलवे के होटलों को लीज पर दिए जाने के बदले करोड़ों की बेनामी संपत्ति अर्जित करने के मामले में सीबीआइ ने लालू प्रसाद और उनके पुत्र व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है…

लालू व उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव से यह पूछताछ दिल्ली स्थित सीबीआइ मुख्यालय में होगी.. सीबीआइ ने लालू प्रसाद को 11 सितंबर को तथा तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए सुबह 11 बजे हाजिर होने का नोटिस जारी किया है…

बता दें कि सीबीआइ ने लालू प्रसाद और उनसे संबंधित आधा दर्जन लोगों के पटना से लेकर दिल्ली स्थित कुल 12 ठिकानों पर विगत 7 जुलाई को बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी.. इस छापेमारी में सीबीआइ को कुछ ऐसे कागजात मिले थे..इन कागजातों से यह पता चला है कि प्रसिद्ध होटल व्यवसायी विनय कोचर और विजय कोचर को रांची व पुरी में रेलवे के दो बड़े होटल लीज पर दिए जाने के एवज में कोचर बंधुओं से बड़े पैमाने पर बेनामी अर्जित ली गई है.. इस संपत्ति में पटना के बेली रोड पर तेजस्वी यादव के निर्माणाधीन मॉल की जमीन भी शामिल है..

 

Comments are closed.