बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बढ़ी शहाबुद्दीन की मुश्किलें,सीबीआई ने पूर्व सांसद सहित सात लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

213

मनोज/मुजफ्फरपुर

पटना Live डेस्क. सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में शहाबुद्दीन सहित सात लोगों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दायर कर दी है. इन सभी लोगों के खिलाफ धारा 302,120 B, आर्म्स एक्ट के तहत चार्जशीट दायर की गई है. मामले की जांच कर रही सीबीआई के मुताबिक राजदेव रंजन की हत्या महज इसलिए कर दी गई क्योंकि उन्होंने शहाबुद्दीन के खिलाफ खबर लिखी थी.

बिहार के इस बहुचर्चित केस में राजद नेता और बाहुबली शहाबुद्दीन समेत 10 लोग अभियुक्त हैं. मालूम हो कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या बीते साल यानी 2016 में 13 मई को सीवान में कर दी गई थी. अपराधियों ने उन्हें कई गोलियां मारी थी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. हत्याकांड के आरोपी शहाबुद्दीन फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Comments are closed.