बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

चुनावी हलफनामे में जानकारी छुपाने को लेकर तेजप्रताप के खिलाफ याचिका दायर,आरोप साबित हुए तो जा सकती है विधानसभा की सदस्यता

163

पटना Live डेस्क. बीजेपी नेता सूरज नंदन प्रसाद ने लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर चुनावी हलफनामे में जानबूझकर जानकारी छुपाने का आरोप लगाकर याचिका दायर की है…यह याचिका पटना की एक अदालत में दायर की गई है…याचिका में तेजप्रताप यादव पर यह आरोप लगाया गया है कि विधानसभा चुनाव 2015 में औरंगाबाद जिले में एक भूखंड की जानकारी को तेजप्रताप ने जानबूझकर छुपाया..अदालत ने इस मामले की सुनवाई की तारीख 22 सितंबर निर्धारित की है.. प्रसाद ने अपने परिवाद पत्र में तेजप्रताप पर उनकी पारिवारिक कंपनी लारा डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा औरंगाबाद जिला में 45.24 डेसीमल के एक भूखंड पर संचालित किए जा रहे मोटर शोरूम के बारे में अपने चुनावी हलफनामे में ”जानबूझकर छुपाकर” लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 125 ए का उल्लंघन करने का आरोप लगाया… और अदालत में पेशी के लिए उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए जाने का अनुरोध किया…. उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी तेजप्रताप के इस भूखंड का जिक्र लालू और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा ”गलत” तरीके से अर्जित संपत्ति के खुलासे के दौरान पहले भी कर चुके हैं…. सुशील ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 ए के अन्तर्गत जानबूझकर तथ्य छुपाने व झूठे शपथपत्र दाखिल करने पर सदस्यता समाप्त किए जाने का प्रावधान है….

Comments are closed.