बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Big Breaking -(Exclusive)भारत सरकार का बोर्ड ,लक्ज़री सेडान,पाटलिपुत्रा थाना का हाजत और शराब

154

पटना Live डेस्क। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लगे एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। लेकिन शराब चुस्कने वालो का इरादा फौलादी बना हुआ है। फौलादी क्यो क्योकि शराब के लिए कोई भी कीमत चुकता कर वो अपने शौक और शराब चुस्कने की लत को कायम रखे हुए है।इसी कड़ी में राजधानी के पॉश इलाको में शुमार थाना पाटलिपुत्रा क्षेत्र में बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस दस्ते ने एक होंडा की लक्ज़री सेडान जिसपर आगे पीछे बड़े बड़े अक्षरों में भारत सरकार लिखा बोर्ड चस्पा है को गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान रोका जिसमे तकरीबन 4-5 लोग बैठे थे को इंटरसेप्ट किया तो 7 युवक शराब के नशे में धुत्त थे। सभी सातो को थाने लाया गया और मेडिकल कर नशे में होने की पुष्टी के बाद हाजत में बंद कर दिया गया है। वही तलाशी के दौरन पुलिस को
लेकिन मामला हाई प्रोफाइल है। पुलिस भी कदम फूक फूक कर रख रही हैं। उधर, पुलिस हाजत में बंद रसूखदारों का जलवा भी कम नही है। पहुच पैरवी और मोबाइल का घनघना जारी है। इस बीच दबोचे गए लोगो की कोशिश है कि मामले को थाना स्तर पर ही निपटा लिया जाय।इस बाबत थानाकर्मी भी खुलकर कुछ भी बताने से कतरा रहे है। वही मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गई गाड़ी पवन कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति के नाम पर निबंधित है और महिंद्रा द्वारा फिनांसड है। 

 

Comments are closed.