बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना: BTET के असफल अभ्यर्थी कॉपी की करवा सकते हैं स्क्रूटनी,ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से दे सकते हैं आवेदन

155

पटना Live डेस्क. बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा में असफल अभ्यर्थी स्क्रूटनी के लिए शनिवार से आवेदन जमा कर सकते हैं…साथ ही अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट की प्रति भी आरटीआई की मदद से प्राप्त कर सकते हैं…बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि स्क्रूटनी के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन दे सकते हैं.. ऑनलाइन आवेदन समिति की वेबसाइट पर 25 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच स्वीकार किए जाएंगे..

वहीं, ऑफलाइन आवेदन अभ्यर्थी 23 से 30 सितंबर के बीच माध्यमिक प्रभाग के काउंटर पर जमा करा सकते हैं… अध्यक्ष ने बताया कि अभ्यर्थी आवेदन के साथ अपना ईमेल आइडी और मोबाइल नंबर जरूर दें.. ओएमआर शीट की प्रति ईमेल पर उपलब्ध कराई जाएगी…उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी के लिए प्रति पेपर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों मोड में 70 रुपये शुल्क देना होगा… यदि अभ्यर्थी इसके साथ ओएमआर शीट प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें प्रति शीट 102 रुपये जमा करने होंगे…

 

 

 

 

Comments are closed.