बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Breaking – इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगाई

182

पटना Live डेस्क। पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा भारत के पूर्व नेवल कमाण्डर कुलभूषण यादव को सुनाई गईं मौत की सज़ा नीदरलैंड के दी हेग में स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने सजा पर रोक लगाई है। इस बाबत कोर्ट ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक पत्र भी भेजा है।


उल्लेखनीय है कि भारत ने पाकिस्तानी की सैन्य अदालत के इस फैसले के खिलाफ इस अदालत में 8 मई को अपील की थी। अबतक पाकिस्तान की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। अंतर्राष्ट्रीय अदालत की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत ने इस मामले में पाकिस्तान पर विएना संधि के उल्लंघन का आरोप लगाया था। भारत की ओर से दायर अपील में ये भी बताया गया था कि कुलभूषण जाधव को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया और ना ही उन्हें भारत के उच्चायोग अधिकारियों से मिलने की इजाजत दी गई।

Comments are closed.