बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग – मोतिहारी से बनारस जा रही बस पलटी, कंडक्टर की मौत,15 घायल

225

पटना Live डेस्क। मोतिहारी से बनारस जा रही मिश्रा बंधु बस गुरुवार की रात पलट गयी। हादसे में बस कंडक्टर  की मौत हो गयी, जबकि 15 यात्री घायल हो गए। हादसा मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव के पास एनएच 28 पर हुआ।मृतक कंडक्टर की पहचान नहीं हो सकी है।हादसे के बाद से चालक फरार है।उधर, इसकी सूचना मिलते ही मांझा थाने की पुलिस पहुंची। सदर अस्पताल से तीन एम्बुलेंस को घायलों को लाने के लिए भेजा गया।सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायलों के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गयी। सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर शर्मा, डीपीएम अरविंद कुमार के अलावा तीन डॉक्टरों को इमरजेंसी वार्ड में तैनात किया गया।

घायलों में मोतिहारी जिले के आदपुर थाना क्षेत्र के छौडादानों बसरी गांव के सनोज कुमार, सचिन कुमार,बेतिया जिले के अशोक कुमार महम्मदपुर के राकेश कुमार, विनय कुमार आदि शामिल हैं। मांझा थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि मोतिहारी से बनारस जाने के दौरान हादसा हुआ है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है। वहीं, घायलों ने बस ओवरलोड होने के कारण हादसा होने की बात बतायी है। पुलिस ने हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.