बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग (Exclusive वीडियो)नवजात शिशु की मौत पर एनएमसीएच में जबरदस्त हंगामा,तोड़फोड़

350

बृज भूषण कुमार, संवाददाता,पटनासिटी,

पटना Live डेस्क। पूरे देश मे शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक बड़े बड़े सरकारी अस्पतालों में नवजात के लिए  शिशु वार्ड की विशेष सुविधा देती है। ताकि देश में शिशु मृत्यु दर कम हो सके। लेकिन दूसरी तरफ राजधानी पटना के दूसरे सबसे बड़े सरकरी अस्पताल NMCH की कुव्यवस्था की पोल एक बार पुनः उजागर हुई है। जिसका परिणाम एक नवजात की मौत से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगो ने निक्कू विभाग परिसर में तोड़ फोड़ और जमकर हंगामा किया। परिजनों का स्पष्ट रूप से कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत हुई है। वही तोड़फोड़ और हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आक्रोशित परिजन को किसी तरह समझा बुझा कर शांत कराया।
वही दूसरी तरफपटना सिटी इलाके के रहने वाले पीड़ित परिजन रामपुकार सिंह की माने तो,बीते शनिवार को श्वास लेने में दिक्कत होने पर उन्होंने अपने बीमार नवजात शिशु को सही उपचार खातिर और आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो इसके लिए NMCH के निक्कू बार्ड में भर्ती कराया था। लेकिन डॉक्टरों ने नवजात का वेन्टीलेटर की मदद से न तो इलाज किया ना ही किसी अन्य तरह से सही उपचार नहीं किया। हद तोये की शिशु के साथ परिजन को निक्कू बार्ड से भगा दिया।  जिसके कारण नवजात की मौत हो गई।

Comments are closed.