बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BPSC ने जारी किया 60वीं से 62वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट,8282 परीक्षार्थी हुए सफल

160

पटना Live डेस्क. बीपीएससी ने 60वीं से 62वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है…इस प्रारंभिक परीक्षा में कुल 8282 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं…पीटी में 150 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे..सामान्य श्रेणी का कटऑफ 97नंबर का रहा और महिलाओं के लिए यह कटऑफ 86नंबर का रहा…अनुसूचित जाति में पुरुष का 83 और महिला का 68, अनुसूचित जनजाति में पुरुष का 89 और महिला का 78, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में पुरुष का 89 और महिला का 75, पिछड़ा वर्ग में पुरुष का 93 और महिला का 81 तथा पिछड़ा वर्ग महिला में कटऑफ 78 गया है..

दिव्यांग वर्ग में दृष्टिहीन का 74, मूक-बधिर का 73 तथा अस्थि बाधित का 86 कटऑफ है.. वहीं, स्वतंत्रता सेनानियों के पोता-पोती और नाती-नातिन का कटऑफ 82 है… इनका कोटा दशमलव दो फीसद है…

बीपीएससी के सचिव प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि 14 जुलाई, 2016 को जारी सरकारी निर्देश के आलोक में पद से 10 गुना अधिक उम्मीदवारों की सूची कैटेगरी के अनुसार जारी की गई है.. परीक्षा में शामिल होने के लिए 2,43,708 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.. इसमें 1,60,086 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे..

बीपएससी अधिकारियों के अनुसार पीटी में सफल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी.. 300 की कंपलसरी हिंदी की परीक्षा में 30 फीसद अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा लेकिन, मेधा सूची में इसके अंक को शामिल नहीं किया जाएगा..

 

 

 

Comments are closed.