बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग (Exclusive) पटना में हॉस्टल से गायब छात्र का अब तक नही मिला कोई सुराग, ईशांत के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

222

बृजभूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटना सिटी

पटना Live डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में सूबे के कोने कोने से आकर अपने सुनहरे भविष्य खातिर लड़के लडकिया प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है। जाहिर सी बात पढ़ेंगे तो रहने की जगह भी चाहिए इसी के लिए पूरे शहर में कुकुरमुत्ते के जैसे ब्यॉज और गर्ल्स हॉस्टल की भरमार है। ठीक ऐसा ही एक होस्टल है कंकड़बाग थाना अंतर्गत टेम्पो स्टैंड के समीप शिवजी पार्क के बगल में स्थित शैल ब्यॉज होस्टल में पूर्णिया निवासी ईशु ईशांत भी रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान में आईआईटी की तैयारी खातिर अध्ययनरत था। लेकिन अचानक 7 तारीख की शाम को तकरीबन साढ़े 6 बजे ईशांत के पिता प्रवीण कुमार को हॉस्टल में ईशु के रूममेट ने फ़ोन पर बताया कि हॉस्टल संचालक ने बाहरी लड़को को बुलाकर इशांत को कमरा खाली करने की धमकी दी है। मामले की जानकारी मिलते ही पूर्णिया में मौजूद पिता घबरा गए है और जब बेटे को फ़ोन मिलाया तो फ़ोन बंद मिला।
मामले की गंभीरता और बेटे से संपर्क न होने से घबराए पिता प्रवीण पटना पहुचे और हॉस्टल संचालक से मिले लेकिन उसके गैरजिम्मेदाराना रवैये और अनहोनी की आशंका के बीच परेशान पिता ने थक हार कर 8 तारीख को स्थानीय कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है। लेकिन अब तक लापता इशांत का कोई सुराग नही मिला है वही पुलिस लगातार छानबीन की बात कह रही है।लेकिन हॉस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब छात्र का अब तक कोई सुराग नही मिला है। वही होस्टल संचालक को नामजद करने के बावजूद अबतक हॉस्टल संचालक से पुलिस ने पूछताछ नही किया है। वही घटना के बाद से ईशांत के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 

Comments are closed.