बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नीतीश कुमार की तर्ज पर बीजेपी लगाएगी जनता दरबार,प्रदेश कार्यालय में बैठकर पार्टी नेता सुनेंगे जनता का दर्द

175

पटना Live डेस्क. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार भले ही बंद हो गया हो,लेकिन बीजेपी ने यह तय किया है कि पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाया जाएगा…भाजपा कोटे के मंत्री पार्टी कार्यालय में इसका आयोजन करेंगे और जनसमस्याओं को सुनेंगे.

भाजपा कोटे के मंत्री नंदकिशोर यादव के मुताबिक उनकी पार्टी बड़ी है और कार्यकर्ताओं के बल पर ही सत्ता में आए हैं तो जनता दरबार लगाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि प्रदेश कार्यालय में रोज कोई न कोई मंत्री बैठेंगे और जनता की समस्याओं को सुनेंगे.

भाजपा के मंत्रियों के जनता दरबार लगाने को लेकर जदयू के नेता भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही देश में पहली बार जनता दरबार लगाना शुरु किया था और अब मुख्यमंत्री आम जनता से लोक संवाद के जरिए सुझाव ले रहे हैं.

जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार जब 2005 में बनी थी तो नीतीश कुमार ने आम लोगों से सीधे मिलने के लिए ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम’ चलाया था लेकिन 2016 में इसे बंद कर दिया गया और अब वह सोमवार को लोक संवाद करते हैं. एक बार फिर से भाजपा के मंत्रियों के द्वारा जनता दरबार लगाना अच्छी बात है.

 

Comments are closed.