बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो) CM केजरीवाल की मौजूदगी में BJP MP मनोज तिवारी को आप के MLA अमानतुल्लाह दिया मंच से धक्का वायरल हुआ वीडियो

329

पटना Live डेस्क। राजधानी दिल्ली में रविवार को यमुना नदी पर बने सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर जमकर हंगामा हुई। उद्घाटन समारोह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी बिना किसी आमंत्रण के यहां पहुंचे। उनके यहां पहुंचते ही हंगामा हो गया। पुलिस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनकी धक्का-मुक्की हुई। यहां का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप विधायक अमानतुल्ला मनोज तिवारी को धक्का दे रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मनोज तिवारी मंच के पास खड़े थे, तभी अमानतुल्ला ने उन्हें धक्का दे दिया। इस दौरान यहां पुलिस भी मौजूद थी।

घटना पर बीजेपी ने कहा, ‘सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में आज शांति से खड़े दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी पर केजरीवाल के विधायक ने आकर हमला किया। AAP के नेता खुले आम गुंडागर्दी पर कर रहे हैं। दिल्ली की जनता यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।’

तिवारी ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने मुझे धक्का दिया। पूरी घटना दिल्ली के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुई। मैं इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज करने जा रहा हूं। खान की जमानत तुरंत रद्द कर देनी चाहिए।’

मनोज तिवारी ने कहा, ‘भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं के 15 वर्षों के संघर्ष के बाद ही सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण संभव हो सका लेकिन श्रेय लेने की होड़ में केजरीवाल की ओछी राजनीति शर्मनाक।’

ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘दोस्तों, देश की जनता को अब तय करना होगा कि अच्छे पुलों की जरूरत है या मूर्तियों की। अबकी जो भी पार्टी वोट मांगने आए उससे ये पूछना की उसने कितने अस्पताल बनाए, कितने स्कूल बनाए, कितने पुल बनाए।’

वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘बधाई दिल्ली….लाल किला, कुतुब मीनार, इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, लोटस टेम्पल, अक्षरधाम मंदिर के साथ-साथ अब दुनिया में नई पहचान के लिए मिला- सिग्नेचर ब्रिज…।’

इस घटना पर केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘अप्रत्याशित। सिग्नेचर ब्रिज उद्घाटन स्थल पर भाजपा द्वारा हंगामा। यह दिल्ली सरकार का कार्यक्रम है। पुलिस मूकदर्शक। दिल्ली पुलिस का मुखिया होने के नाते क्या उप राज्यपाल सिग्नेचर ब्रिज उद्घाटन स्थल पर शांति व्यवस्था सुनिश्वित कर सकते हैं?’

Comments are closed.