बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर – पटना पुलिस की बाइकर्स के खिलाफ मुहिम जारी, किंग्स ऑफ पटना के 3 सरगना गिरफ्तार

273

पटना Live डेस्क।राजधानी पटना की सड़कों पर उधम मचाते हुए अपराध की दुनिया मे गहरी पैठ बनाकर कर
आए दिन चेन स्नैचिंग, लूटपाट,जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर मारपीट की घटनाएं को अंजाम देने वाले बाइकर्स गैंग को जड़ से खत्म करने की एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में पटना पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। शुरुआत में पुलिस जिन्हें बिगड़ैल आवारा लड़कों का झुंड समझ रही थी। वही जब पकडे गए तो बाइकर्स गैंग के सदस्यों द्वारा सुपारी किलिंग करने का भी खुलासा हुआ था।उल्लेखनीय है कि बाइकर्स के खिलाफ पटना पुलिस की कार्रवाई बेहद मंथर गति में चल रही थी।लेकिन तभी इन बाइकर्स गैंग ने दुःसाहस का परिचय देते हुए रुपये लेकर सीएम हाउस के बाहर ही रोड़ेबाजी, मारपीट और हंगामा कर पटना पुलिस के होश उड़ा दिए। फिर क्या था पटना पुलिस ने इनके ऊपर बाज के मानिंद टूट पड़ी और इनको समूल मिटाने की मुहिम शुरू कर दी।इसी मुहिम के तहत पुलिस की मुहिम लगातार जारी है।
इसी कड़ी में शहर के एस के पूरी थाना अंतर्गत बुधवार को पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए,बाइकर्स गैंग के तीन कुख्यात गुर्गो धर दबोचा।पकड़े गए तीनों बाइकर्स किंग्स आॅफ पटना के बेहद सक्रिय सदस्य है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार सोनू पांडेय,शुभम सरकार और रॉकी कुमार गैंग के बेहद चर्चित चेहरे है।


गिरफ्तार 3 बाइकर्स के बाबत एसके पुरी के थानेदार अरविंद कुमार की मानें तो सभी के खिलाफ एसके पुरी सहित पटना के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस को कई आपराधिक इन तीनो की काफी दिनों से को तलाश थी। वही मिली जानकारी के अनुसार दबोचे गए तीनों थाना क्षेत्र के पम्प हाउस के पास जमा थे। तभी इनकी मौजूदगी के बाबत पुलिस को अपने नेटवर्क से जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस दस्ता सिविल ड्रेस बताये गए स्थान पर पहुचा। खाकी को देखते ही अपनी बाइक से बड़ी तेजी से भाग निकलने वाले शातिर पुलिस वालों को बाइकर्स पहचान नहीं सके और पुलिस ने अचानक घेराबंदी करते हुये धर दबोचा और अपने साथ थाना ले आई। जहां तीनों से एक साथ पूछताछ की जा रही है।

 

Comments are closed.