बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिग ब्रेकिंग -(वीडियो) पटना में ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर में बीटेक की परीक्षा देकर लौट रहे 3 युवको की दर्दनाक मौत

311

मनोज कुमार, ब्यूरो कोर्डिनेटर,मुजफ्फरपुर

पटना  Live डेस्क। राजधानी पटना में एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना बिहटा के विष्णुपुरा के पास बिहटा खगौल रोड पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई।घटित हुई, युवकों की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर 3 लड़के जा रहे थे।इसी दौरान उनकी टक्कर एक ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और 3 युवको की मौके पर ही मौत हो गईं।           परीक्षा देकर लौट रहे बीटेक के तीनो छात्रोंजानकारी के मुताबिक मृतकों में गया के जीतू,दरभंगा के गुलाम सरवर और पालीगंज के शिवप्रकाश शामिल हैं।तीनों एक ही बाइक पर बैठकर पटना से बीटेक की परीक्षा देकर एनएसआईटी स्थित अपने किराये के घर जा रहे थे। इसी दौरान विष्णपुरा गांव के पास सामने से आते एक ट्रक की लाइट से उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर सवार तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं ट्रक का चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर बिहटा केे अमहरा स्थित नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसआईटी) संस्थान के साथ-साथ तीनों छात्रों के परिजनों को भी इस दुर्घटना घटना की सूचना दे दी है।     सभी मृतक अमहारा स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीटेक के छात्र थे। इससमें पालीगंज पटना के निरखपुर निवासी हरेन्द्र सिंह का पुत्र शिवप्रकाश कुमार,गया के उपहरा निवासी जित्तू कुमार और दरभंगा के काजीपुर निवासी महरूम मुस्ताक अंसारी का पुत्र मो गुलाम सरबर है। सोमवार को सभी दानापुर मुंडेश्वरी बीएड कॉलेज में फिफ्त सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने के बाद पैशन प्रो BR01CN/1898 बाइक पर सवार होकर बिहटा लौट रहे थे । ट्रक से चकमा खाकर खराबी आने के कारण खड़ी BR251/7989 ट्रक में टक्कर मार दिया।पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये दानापुर भेज दिया है।

 

Comments are closed.