बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शराबबंदी Good Effect : पत्नी ने शराबी पति को करवाया गिरफ्तार

163

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद अब महिलाएं भी थाने में पहुंचकर अपने पियक्कड़ (शराबी) पतियों की शिकायत करने लगी हैं। ऐसा ही एक मामला किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां शराबी पति से त्रस्त पत्नी ने अपने पियक्कड़ पति की शिकायत थाने में कर दी। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, ठाकुरगंज के आश्रमपाड़ा का निवासी लाल बाबू साह रोजाना शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इस क्रम में वह घर का सामान भी फेंक दिया करता था। शनिवार देर रात शराबी की पत्नी ने थाने में आकर शिकायत की कि उसका पति लाल बाबू शराब के नशे में है और घर में उत्पात मचा रहा है।

एसआई बिपिन सिंह ने ने तत्काल कारवाई करते हुए उसके घर पहुंचकर लाल बाबू को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच के बाद लाल बाबू के शराब पीने की पुष्टि हो गई। बिहार मधनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बीते दिनों भी ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया से भी ऐसा ही मामला सामने आया था।

गौरतलब है कि अप्रैल 2016 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पूर्ण शराबबंदी का एलान किया था।

रिपोर्ट – रितेश यादव

Comments are closed.