बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बडी खबर – बाहुबली टू फिल्म हैक कर सिनेमा घरों में चलाने एवं बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

226

पटना Live डेस्क। देश और विदेश में टिकट खिड़की पर अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही फिल्म बाहुबली 2 को हैक कर अवैध रूप से सिनेमा घरों में चलाने एवं बेचने के आरोप में हैदराबाद की पुलिस ने बेगूसराय के तेघड़ा मधुरापुर निवासी व प्रभात टाकिज के संचालक कमल सिंह के पुत्र दिवाकर कुमार व साइबर क्राइम का मास्टर माइंड पटना फ्रेजर रोड निवासी चंदन कुमार को तेघड़ा से गिरफ्तार कर हैदराबाद ले गई। साथ ही दोनों के पास से सीडी, डीवीडी,पेन ड्राइव व प्रोजेक्टर सहित अन्य सामग्री भी बरामद किया।

                मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद पुलिस सोमवार को तेघड़ा पहुंची एवं दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हैदराबाद साइबर क्राइम ब्रांच के यू माधवन ने बताया कि हैदराबाद साइबर क्राइम ब्रांच में बाहुबली टू फिल्म के प्रोड्यूसर प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा ने मामला दर्ज कराते हुए  शिकायत दर्ज कराई कि दोनों के द्वारा बाहुबली टू फिल्म को हैक कर अवैध रूप से सिनेमा घरों में चलाने एवं सीडी,डीबीडी व पेन ड्राइव बनाकर बेचने आरोप लगाया। हैदराबाद पुलिस ने बताया कि इस मामले और कई लोगों के शामिल होने की गुंजाइश है। दोनों  गिरफ्तार से इस बाबत पुछताछ की जा रही है।

Comments are closed.