बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भागलपुर में हुए बैंक घोटाले में सात गिरफ्तार,घोटाले की रकम बढ़कर हुई 343 करोड़!

174

पटना Live डेस्क. भागलपुर में एनजीओ और बैंकों के बीच के गठजोड़ के खुलासे के बाद घोटाले की रकम का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस घोटाले में रकम बढ़कर 343 करोड़ रुपए हो गई है. इस घटना में शामिल एनजीओ की संचालक और उसका पति फरार है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. आरोप है कि इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और ट्रेजरी से मिलकर फर्जी निकासी की गई है. अब सहकारिता बैंक के भी 48 करोड़ रूपए की फर्जी निकासी का मामला सामने आया है. इस मामले में भी शुक्रवार को कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. इस लिहाज से कुल मिलाकर 343 करोड़ रुपये का चूना बिहार सरकार को लगाया जा चुका है. इससे पहले 295 करोड़ के घोटाले की बात सामने आई थी.

पटना से आकर भागलपुर में जांच का जिम्मा संभाल रहे आर्थिक अपराध शाखा के आईजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने तीन एफआईआर दर्ज करने और 295 करोड़ रुपए की गड़बड़ी की बात कबूली है. गंगवार के मुताबिक अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. माना जा रहा है कि उनमें भागलपुर के डीएम आदेश तितिरमारे के सहायक प्रेम कुमार भी शामिल हैं. आईजी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में जिला नजारत, भू-अर्जन विभाग और बैंक के अधिकारी और सृजन एनजीओ के प्रबंधक भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि नामों का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा. आईजी पांच अफसरों के साथ बुधवार को भागलपुर हवाई जहाज से आए थे. तीन दिनों की गहन तहकीकात और पूछताछ के बाद शुक्रवार को पटना रवाना होने से पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों को उन्होंने जांच की जानकारी दी.

 

Comments are closed.