बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुजफ्फरपुर: करमहिया बराज में छोड़ा पानी,चौथी बार टूटा बागमती का तटबंध,रिकॉर्ड जलस्तर तक बढ़ा पानी

246

पटना Live डेस्क. नेपाल के करमहिया में बराज से पानी छोड़े जाने के चलते बागमती नदी का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ गया…जिसके चलते सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर के पास बागमती नदी का तटबंध चौथी बार टूट गया…तटबंध के टूट जाने के चलते रुन्नीसैदपुर और औराई प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है…बागमती प्रमंडल के रून्नीसैदपुर के कार्यपालक अभियंता की मानें तो नेपाल के करमहिया में बराज से पानी छोड़े जाने से सुबह छह बजे के बाद बागमती के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने लगी..

दोपहर 12 बजे से शाम तीन बजे तक चंदौली के पास बागमती का जलस्तर ढाई मीटर बढ़ गया.. इससे इब्राहिमपुर के पास बना तटबंध पानी की तेज धार में बह गया…

लगातार चौथी बार तटबंध टूटने से अफरा-तफरी मच गई है… कई गांवों में नदी का पानी घुस गया है… तटबंध टूटने से खरका, इब्राहिमपुर, अथरी, रैनविशनु, रून्नी, रक्सिया समेत दर्जनभर गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है…

वहीं देर रात से औराई के धरहरबा पंचायत में भी बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा.. बाढ़ के कारण लोगों ने तटबंध और ऊंचे स्थानों पर शरण ले रखा है.. इससे पहले तीन बार टूट चुके बांध की मरम्मत कराई गई थी.. सीओ, थानाध्यक्ष, कार्यपालक अभियंता समेत कई अधिकारी तटबंध पर कैंप किए हुए हैं….

 

 

Comments are closed.