बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

इंदौर वन डे: ओपनर एरोन फिंच का शानदार शतक,ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए दिया 294 रनों का लक्ष्य

175

पटना Live डेस्क. भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 293 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 294 रनों का लक्ष्य रखा है…. मार्कस स्टोइनिस (27) और एस्टन एगर (6) बनाकर नाबाद रहे… मेहमान टीम के लिए एरॉन फिंच ने 124 और कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 63 रनों की पारियां खेलीं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की… फिंच ने अपनी शतकीय पारी में 125 गेंदें खेलीं और 12 चौके तथा पांच छक्के जड़े… स्मिथ ने अपनी पारी में 71 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए… भारत के लिए कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए… युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली… भारत पहले ही सीरीज के में 2-0 से आगे है… चेन्नई और कोलकाता वनडे से बाहर रहे विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच ने शानदार वापसी करते हुए ताबड़तोड़ शतक 124 रन बनाए. फिंच के वनडे करियर का यह 8वां शतक था.फिंच ने खासकर भारतीय स्पिनरों की जमकर धुनाई की..पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले चाइना मैन स्पिनर कुलदीप यादव ने हालांकि दो विकेट लिए लेकिन अपने 10 ओवरों के कोटे में कुलदीप यादव ने 75 रन लुटाए…भारतीय बॉलरों ने आज के मैच में एक्स्ट्रा रन ज्यादा दिए…भारतीय फील्डिंग इस मैच मे शानदार रही..खासकर मनीष पांडेय ने एक बड़ा ही जबर्दस्त कैच पकड़ा…जसप्रीत बुमराह की बॉल पर बल्लेबाज हैंड्सकांब ने जोरदार शॉट खेला गेंद हवा में लहराती हुई बाउंड्री को पार करता दिख रही थी लेकिन मनीष पांडेय ने हवा में उस बॉल को पकड़ा और लेकिन खुद बाउंड्री से बाहर हो गए..हालांकि गेंद को पकड़ते ही मनीष पांडेय ने उसे मैदान के अंदर उछाल दिया और फिर खुद संभलकर मैदान में आकर शानदार कैच पकड़ा….

 

Comments are closed.