बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो)पटना में अपराधियों को पकड़ने गये पुलिस दल पर हमला, पुलिस फायरिंग में एक कि मौत सिपाही समेत 3 घायल

513

#पटना में पुलिस ने की फायरिंग एक की मौत 2 घायल
#अपराधियों के जमावड़े की सूचना पर पहुची थी पुलिस
#पुलिस दल पर हमले के बाद हुई फायरिंग
# विरोध में सड़क जाम और नारेबाजी

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र के एतवारपुर गांव में बीती रात बड़ी संख्या मे अपराधियों के जमावड़े की मिली सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर रात के अंधेरे में हमला कर दिया गया।अचानक चारो तरफ से पत्थरों की बरसात कर दी गई। बचाव में पुलिस पार्टी ने फायरिंग कर दी।पुलिस फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई वही दो लोग घायल बताये जा रहे है।वही स्थनीय लोगो का दावा है कि पुलिस जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ने पहुंची थी। मौके पर पहुंची पुलिस से जुआ खेल रहे लोगों की जोरदार झड़प हो गई। झड़प के दौरान आरोप है कि पुलिस ने फायरिंग कर दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों आक्रोशित हो गए और  ग्रामीणों ने रेल और सड़क जाम कर दिया।

                       वही, पुलिस का कहना है कि पटना के बेउर थाने की पुलिस को सूचना मिली की एतवारपुर गांव में किसी अपराध को अंजाम देने ख़ातिर जुटे है और जुआ खेल रहे है। अपराधियों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस दस्ता गाँव पहुचा और चिन्हित स्थान की घेराबन्दी कर गिरफ़्तार करने खातिर आगे बढ़ने लगी। लेकिन पुलिस को करीब आता देख  बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ पत्थरबाजी शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने गोलियां चलाई ,इसमें एक व्यक्ति की मौत एवं दो जख्मी हुये हैं। मृतक की पहचान चिंटू के रूप में हुई हैं।                                     वहीं पुलिसकर्मी त्रीशुल पांडे बुरी तरह से जख्मी हुये हैं। बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं, लेकिन हालत चिंता जनक बताई जा रही हैं।                                घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह सबेरे सड़क जामकर दिया  हैं और एसएसपी मनु महाराज को बुलाने की मांग कर रहें हैं।आक्रोशित लोगों की मांग हैं की फायरिंग के दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएं। घटना के बाद फुलवारीशरीफ डीएसपी रामाकांत प्रसाद सहित बेऊर, गर्दनीबाग, परसाबाजार थानेदार समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी मौके मौजूद है।

Comments are closed.