बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

देखिये (वायरल वीडियो)बिहार के अररिया के निजी स्कूलों में छात्राओं को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

248

पटना Live डेस्क। हरियाणा के गुरुग्राम के एक निजी विद्यालय में बिहार के मधुबनी जिले के मूल निवासी परिजनों के मासूम की नृशस हत्या से पूरा देश सन्न है। निजी स्कूलों के प्रति आमआदमी का गुस्सा चरम पर है।फिर भी निजी स्कूलों में छात्र-छात्राओं पर मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच अररिया और सहरसा के निजी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पीटने का मामला सामने आया है। अररिया में जहां छात्राओं को पीटने का वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है,वहीं सहरसा में बच्चे को इतनी बेरहमी से पीटा गया है कि उसके दायें बांह और कमर के निचले हिस्से में जख्म के निशान बन गये हैं।
अररिया के द्विजदेनी हाइस्कूल के प्रिंसिपल व लिपिक द्वारा छात्राओं के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है। वहीं, माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस घटना की निंदा व जांच की मांग करते हुए डीइओ को आवेदन दिया है। साथ ही जांच में दोषी पाये गये शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की है।माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव असरारूल हसन व अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से डीइओ अशोक कुमार मिश्रा को पत्र देकर कहा है कि डीडीएचएस के शारीरिक शिक्षक संजीव कुमार ने संघ को सूचित किया है कि प्रिंसिपल धीरेंद्र कुमार व लिपिक अनवर राज के मनमानी से विद्यालय चलता है। पिछले दिनों लिपिक द्वारा प्रधानाध्यापक के उपस्थिति में सार्वजनिक तौर पर छात्राओं को डंडे से पीटा गया। इसका वीडियो व्हाट्स ऐप पर वायरल हुआ है।शिक्षक संजीव कुमार द्वारा विरोध किये जाने पर उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इसके साथ ही उनसे प्रधानाध्यापक ने स्पष्टीकरण भी पूछा है। यह शिक्षक को प्रताड़ित करने का उद्देश्य जान पड़ता है।
वायरल हुए वीडियो के अनुसार स्कूल से अनुपस्थित रहने वाली छात्राओं को मैदान में कतारबद्ध कर उन्हें डंडे से पीटा गया।उनका कसूर केवल इतना था कि वे रोज स्कूल नहीं आती हैं। वीडियो में यह साफ साफ सुना जा सकता है  कि छात्राओं को पीटते वक्त यह कहा जा रहा है कि उनके अभिभावक स्कूल में आकर साइकिल व पोशाक राशि की मांग करते हुए हंगामा करते हैं और गालीगलौज करते है। जबकि छात्राओं की उपस्थिति विद्यालय में कम होती है।

 

Comments are closed.