बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Breaking – एक और घूसखोर दारोगा चढ़ा निगरानी के हत्थे,केस में मदद खातिर ले रहे थे करारे नोट

192

पटना Live डेस्क। बिहार के आरा में निगरानी विभाग ने नवादा थाना में पदस्थापित एसआईए उमेंश्वर सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तार उमेश्वर सिंह बातौर दरोगा के पद पर थे कार्यरत।हिरासत में ले निगरानी टीम निकली पटना।रिश्वतखोर सरकारी अधिकारियों के पकड़े जाने का सिलसिला थम नही रह है। भोजपुर जिला के दो अलग- अलग थानों के 2 दरोगाओं पर गाज गिरी है।कप्तान अवकाश कुमार ने गुरुवार को मुफस्सिल थाना के दरोगा मोहन को घुस मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया तो शुक्रवार को निगरानी विभाग की टीम ने नवादा थाना के दरोगा उमेश्वर कुमार को घुस लेते थाना गेट से दबोच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार आरा आनाइठ एक व्यक्ति से करीब 7,000 रुपया घूस मांगने का आरोप है।शुक्रवार की बात है।सुबह निगरानी की टीम आनाइठ के रहने वाले राजस्वकर्मी संतोष कुमार के साथ नवादा थाना के गेट पर पहुंची और फोन पर पैसे की डील हुई।इसके बाद जैसे ही शिवा होटल के समीप पैसा लेने के लिए दरोगा उमेश्वर कुमार आगे बढ़े, निगरानी की टीम ने उन्हें धर दबोचा. पुलिस पकड़कर सीधा अपने साथ पटना लेती गई!बता दें कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्टाचार में संलिप्त सरकारी मुलाजिमों को बख्शने के मूड में नहीं है. इसलिए लगातार भ्रष्टा​चारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है. कंप्लेन मिलते ही भ्रष्ट अधिकारियों और पदाधिकारियों के खिलाफ निगरानी के अधिकारी सख्त कदम उठा रहे हैं.

Comments are closed.