बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

एक और घूसखोर चढ़ा निगरानी के हत्थे,सीओ को दस हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, अब 52 घूसखोर गिरफ्तार

170

पटना Live डेस्क। बिहार में रिश्वतखोत सरकारी अधिकारियों पर निगरानी का कहर जारी है। लागतार जारी निगरानी की मुहिम को अब जनसमर्थन भी मिलने लगा है। इसी कड़ी में गया जिले का गुरियामा गांव निवासी मोख्तार ने निगरानी विभाग में लिखित शिकायत किया की मोहनपुर अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहें हैं। साथ ही नहीं देने पर लगातार परेशान कर रहें हैं।

आरोप की सत्यता के लिए डीजी निगरानी रविन्द्र कुमार ने जांच टीम गठित किया। जांचोपरांत आरोप सत्य पाएं जाने के बाद निगरानी डीजी ने एसपी को टीम गठित करने का आदेश दिया जारी कर दिया। डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में बुधवार को अनुमंडल कार्यालय ,शेरघाटी के मुख्य द्वार पर पीडि़त से 10 हजार रूपये रिश्वत लेते सीओ मोहनपुर,शशि भूषण को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वही इस कार्रवाई के दौरान निगरानी टीम का नाम सुनते ही अनुमंडल कार्यालय के अधिकांश कर्मचारी भाग खड़ा हुये और हड़कंप मच गया ।
डीजी निगरानी रविन्द्र कुमार ने बताया की इस वर्ष अब तक 52 लोगों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं।निगरानी टीम की सक्रियता, सफल एवं निष्पक्ष कार्रवाई से लोगों में विश्वास बढ़ा हैं वहीं घूसखोरों में डर हैं और सहमे है की कहीं निगरानी के हत्थे न चढ़ जाएं। वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया हैं की छोटे से छोटे भ्रष्टाचार के मामले में भी शिकायत करें। जिला स्तर पर भी निगरानी टीम गठित हैं ।

Comments are closed.