बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर -(वीडियो )पटना में नेशनल इंसिटीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन की मान्यता रदद् होने से गुस्साए छात्रों ने जमकर किया तोड़फोड़

189

बृजभूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटना सिटी

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल इंसिटीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन का पटना उच्च न्यालय द्वारा मान्यता रद्द होने से आक्रोशित प्रशिक्षु छात्रों ने जमकर तोड़-फोड़ किया घटनास्थल पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच में जुटी। ।                               उच्च न्यायलय द्वारा पारा मेडिकल नैशनल इंसिच्युट का मान्यता रद्द किये जाने पर पटना सिटी के आलमगंज क्षेत्र के जल्लारोड स्थित नेेशनल इंसिच्युट में छात्र छात्रों ने संस्थान में जम कर तोड़ -फोड़ कर हंगामा किया ! साथ ही संस्थान के डायरेक्टर पर 420 सी करने का आरोप लगाते हुए जम कर नारे बाजी की। छात्रों की माने तो नैशनल इंसिच्युट संस्थान की मान्यता नहीं मिली है फिर भी इस इंसिच्युट में छात्रों को पारा मेडिकल की पढ़ाई के नाम एड्मिसन लिया जा रहा है ! इस संस्थान में लगभग 250 छात्र छात्राओं से एड्मिसन के नाम पर मोटी रकम ली जा रही है और साथ ही फ़ीस भी बसूली जा रही है ! जबकि इस पारा मेडिकल इंसिच्युट की मान्यता नहीं मिली है और न्यायालय में मामला लंबित है , ऐसे में संस्थान छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है !

Comments are closed.