बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पश्चिम चंपारण: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद लोगों का फूटा गुस्सा,रणभूमि बनी सड़क,नाराज लोगों ने की रोड़ेबाजी,पुलिस ने भांजी लाठियां

214

पटना Live डेस्क. पश्चिम चंपारण के गुरवलिया गांव में बुधवार की रात प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा…नाराज लोगों ने शव को रोड पर रखकर सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया…हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस को देखते ही उनपर पथराव शुरु कर दिया और लाठी-डंडों से पुलिस की पिटाई भी कर दी साथ ही मौके से पुलिस को खदेड़ दिया….जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया..  इस दौरान लोगों ने जमकर पथराव किए, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के छह गोले छोड़े…इस झड़प को लेकर काफी देऱ तक अफरातफरी मची रही…इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है..

दरअसल बुधवार की रात गुरवलिया कचहरी टोला मदरसा सरेह में शव बरमाद की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया था, मगर लोगों का आक्रोश अचानक बढ़ गया…इस हत्या से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ मनुआपुल-लौरिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया.. मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर लोग और आक्रोशित हो गए और भीड़ ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया…

 

 

Comments are closed.