बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

चार दिनों बाद नीतीश लेंगे बड़ा फैसला-रमई राम

216

सीबीआई छापेमारी के बाद बिहार की राजनीति काफी गर्म है और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है. इसी मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर जेडीयू की अहम बैठक बुलाई थी जो खत्म हो चुकी है. वहीं बैठक के बाद बाहर निकले जेडीयू के वरिष्ठ नेता रमई राम ने कहा है कि नीतीश कुमार चार दिनों बाद बड़ा फैसला लेंगे. इसके लिए पार्टी ने नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं बीजेपी ने फिलहाल इस मामले में किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री के जवाब का इंतजार कर रही है तभी वो अपनी प्रतिक्रिया देगी.

Comments are closed.