बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बेगूसराय: सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत के बाद नाराज लोगों का हंगामा,पुलिस के साथ बदसलूकी,गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

188

आशीष भूषण/बेगूसराय

पटना Live डेस्क.  बेगूसराय जिले में एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई..इस घटना से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया..गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिस के साथ भी बदसलूकी की और पुलिस गाड़ी की क्षतिग्रस्त कर दिया..भीड़ के गुस्से को देखते हुए पुलिस गाड़ी का ड्राइवर किसी तरह गाड़ी लेकर मौके से भागने में सफल रहा..स्थानीय लोगों ने बाइक सवार की भी जमकर पिटाई की..भीड़ में ही जमा कुछ लोगों ने किसी तरह बाइक सवार को एक घर में बंद कर दिया जिससे उसकी जान बच सकी..घटना जिले के वीरपुर थाना इलाके के कारीचक की है जहां मेदनी चक निवासी मो अंसारुल हक की मौत बाइक की ठोकर लगने से हो गई..इस घटना से गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए बेगूसरया-वीरपुर रोड को जाम कर दिया जिसके चलते दोनों तरफ से गाड़ियों की लाइन लग गयी..घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन नाराज लोग पुलिस की किसी भी बात को मानने से इनकार कर दिया..सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे और पुलिस के बड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे…लोगों की भीड़ और गुस्से को देखते हुए पुलिस की दंगा नियंत्रण गाड़ी भी मौके पर पहुंच गयी..

घटना स्थल पर पहुंचे जिले के एएसपी और दूसरे अधिकारियों ने लोंगो को समझाने की तमाम कोशिशें की..लेकिन मृतक के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे…बाद में प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ बीस हजार रुपया मुआवजा दिया गया..उसके बाद लोगों को गुस्सा शांत हुआ…पुलिस ने फिलहाल लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और सड़क जाम को खत्म कराया…

 

 

 

Comments are closed.