बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News -(वीडियो) बिहार में गया मुगलसराय रेल खण्ड में ट्रेन के चपेट में आकर 8 लोग कटे, 5 की मौत 3 का इलाज जारी

221

पटना Live डेस्क। बिहार के गया मुग़लसराय रेल खण्ड पर भभुआ रोड स्टेशन पर लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से 8 लोगो हादसे का शिकार हो गए।कैमूर के भभुआ रोड स्टेशन पर शुक्रवार शाम पटरी पार कर रहे आठ लोगों को ट्रेन ने कुचल दिया। पांच की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है, हादसे का शिकार हुए लोग इंटरसिटी ट्रेन से उतरे थे और पटरी पार कर रहे थे। उसी वक्त दूसरे ट्रैक पर आ रही लालकुंआ एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस हादसे में पटरी पार कर रहे 8 लोग ट्रेन की चपेट में आकर पांच की मौके पर ही मौत हो गई, मृतकों में चार महिलाएं और एक पुरुष है। घायलों को सदर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जिनकी हालात भी बिल्कुल गंभीर बताई जा रही है।

                    इस हृदयविदारक घटना के बाबत स्टेशन मास्टर सरोज सिंह ने बताया कि यात्री वाराणसी से रांची जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से भभुआ रोड स्टेशन आए थे। भभुआ में इंटरसिटी का समय 4:45 बजे है। ट्रेन एक घंटा लेट आई। प्लेटफॉर्म नं. तीन पर बड़ी संख्या में लोग ट्रेन में सवार होने के लिए खड़े थे। इसी दौरान कुछ लोग दूसरी तरफ से ट्रेन से उतर गए।रॉन्ग साइड उतरे लोग स्टेशन से बाहर जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद ओवरब्रिज की इस्तेमाल करने की जगह जल्द बाजी में पैदल पटरी पार करने लगे। तभी अप लाइन से 18612 हावड़ा लालकुंआ एक्सप्रेस आ गई।ट्रेन का स्टॉपेज भभुआ में नहीं था। पटरी पार कर रहे लोग ट्रेन की चपेट में आ गए।

Comments are closed.