बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बेगूसराय में होगा साहित्य महाकुंभ का आयोजन ।सांसद भोला सिंह ने किया ऐलान

219

सुधांशु पाठक, ब्यूरो कोर्डिनेटर

बेगूसराय के सिमरिया में 1 दिसंबर 2018 से राष्ट्रीय स्तर का साहित्य महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा । 9 दिवसीय दिवसीय इस कार्यक्रम में देश के जाने माने दिग्गज हस्ती शिरकत करेंगे ।

बेगूसराय के सांसद भोला सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि आयोजन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कर्ण सिंह होंगे ।

उन्होंने कहा कि आयोजन में स्वर कोकिला लता मंगेशकर , फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के अलावे देश के 9 राज्यों के राज्यपाल,9 राज्यों के मुख्यमंत्री भी आयोजन में आने की मौखिक सहमति दे दी है । वहीं राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षाविद, कृषि वैज्ञानिक, देश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति,राजनेता,साहित्यकार,एवं कलाकार से संपर्क स्थापित किया जा रहा है उन्हें निमंत्रण दिया जा रहा है ।

भोला सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के तैलीय चित्र पर प्रमुख नदियों के पानी से जलाभिषेक किया जाएगा , देश के तमाम राज्यों की सांस्कृतिक व संस्कृति आधारित झांकी निकाली जाएगी ।

उन्होंने कहा कि साहित्य महाकुम्भ का उदघाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संपर्क किया जा रहा है ।

 

 

Comments are closed.